
निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त मुंगेर प्रमंडल अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की समीक्षा बैठक खगड़िया समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त खगड़िया, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बीएलओ एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक से पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा जिलाधिकारी ने पुष्प पात्र भेंट कर उनका स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने खगड़िया जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में पिछले दो माह में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी। इसमें दावा/आपत्ति एवं प्रपत्र-6, 7 और 8 के निस्तारण की स्थिति से भी अवगत कराया गया।
आयुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव एवं समस्याएं सुनीं और सभी ईआरओ एवं एईआरओ को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में योग्य मतदाता का नाम अंतिम सूची से न छूटे। मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल न हों। प्रपत्र-6 को न के बराबर रिजेक्ट किया जाए। यदि दस्तावेज संलग्न न हों तो बीएलओ मतदाताओं से दस्तावेज एकत्र कर आवेदन को फॉरवर्ड करें।
उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाई गई है। ऐसे में मतदाताओं को भ्रम से बचाने के लिए मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए। इससे मतदाताओं को उनके मतदान केन्द्र की सही जानकारी मिलेगी और मतदान प्रतिशत (VTR) में वृद्धि होगी।
आयुक्त ने 15 दिनों के अंदर सभी पोलिंग स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं एवं सुरक्षा बलों के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अब सभी कार्य इलेक्शन मोड में किए जाएं।
सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे शपथपत्र दें कि उनके क्षेत्र में किसी भी मृत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है। यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित बीएलओ पर कार्रवाई तय होगी। आयुक्त ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही संबंधित अधिकारियों के लिए परेशानी का कारण बनेगी।