Munger News विधानसभा चुनाव 2025 : सेक्टर पदाधिकारियों को मिला पालीवार प्रशिक्षण,

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत गुरुवार को संग्रहालय स्थित सभा कक्ष में 164-तारापुर, 165-मुंगेर एवं 166-जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारियों को पालीवार एवं विधानसभावार प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदान से पूर्व की तैयारी, मतदान दिवस की व्यवस्था, मतदान उपरांत की कार्रवाई, सामग्री प्रबंधन, विधि-व्यवस्था एवं समयबद्ध रिपोर्टिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव प्रबंधन की रीढ़ होते हैं, उनकी सक्रियता स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अत्यंत आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश दिया कि वे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें और प्रशिक्षण में उपलब्ध कराई गई सामग्रियों का गहन अध्ययन कर अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाएं।
मौके पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी कमल किशोर, मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार समेत जिला स्तरीय अधिकारी और सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।