Jamalpur News केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति ने प्रशासन से सहयोग की अपील की

आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति, जमालपुर की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को सदर बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बबलू पासवान ने की।
बैठक में कार्यकारिणी सदस्य बजरंगी, साईं शंकर, राजीव नायक, बम बम यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। जमालपुर शहर में स्थापित होने वाली 20 दुर्गा एवं काली प्रतिमाओं के अध्यक्ष और महामंत्री का स्वागत किया गया।
अध्यक्ष बबलू पासवान ने प्रशासनिक दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि अश्लील फिल्मी गीतों, डीजे, रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर का प्रयोग, किसी प्रकार का नशा तथा पूजा पंडाल व मेला परिसर में पॉलीथिन (प्लास्टिक) का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सभी पूजा समितियों को अग्निशामक यंत्र, सीसीटीवी कैमरा और पहचान पत्र युक्त कार्यकर्ताओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने स्थानीय व जिला प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए कई मांगें रखीं। इनमें बिजली खंभों पर लगे फालतू तारों को हटाना व तारों की ऊंचाई बढ़ाना, सदर बाजार एवं नयागांव मुंगरौरा की मुख्य सड़कों के किनारे फुटपाथ निर्माण, रेलवे स्टेशन से 6 नंबर गेट तक ऊपरी सड़क का समतलीकरण, मुख्य सड़कों पर लगे बैनरों को हटाना, श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था तथा जाम की समस्या से बचाव हेतु पहली पूजा से ही वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करना प्रमुख हैं।
बैठक में राज गुप्ता, भावेश चौधरी, चंदन पासवान, राजन मंडल, सुधांशु कुमार, विजय कुमार गुप्ता, राजन प्रसाद यादव, राजकुमार मंडल, मदन कुमार शाह, सुमन तांती, धनेश्वर तांती, शंकर लाल शर्मा, वशिष्ठ कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, प्रिंस कुमार, सुनील कुमार, आशुतोष कुमार, राहुल कुमार सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।