जमालपुर प्रखंड की भयावह स्थिति और बाढ़ से घिरे लोगों की समस्या को लेकर सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों की दयनीय स्थिति को देखा और जिला पदाधिकारी, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि त्वरित समाधान नहीं हुआ तो तालाबंदी अपरिहार्य होगी।
पप्पू यादव ने जिला पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि लगातार पानी के उतार-चढ़ाव से लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सिघिया पंचायत के वार्ड संख्या 12, 13 और 14 के ग्रामीणों का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय की अकर्मण्यता और भेदभावपूर्ण रवैये से कुछ वार्ड के लोगों को तो सहायता राशि मिल गई, मगर इन वार्डों के लोग आज भी सड़ांधयुक्त पानी में जीने को विवश हैं।
उन्होंने बाढ़ मुआवजा वितरण में बड़े खेल का आरोप लगाते हुए कहा कि बिचौलियों की मिलीभगत से 7000 की जगह कहीं 5000, कहीं 4000 और कहीं 3000 रुपए तक पर पीड़ितों को टरकाया जा रहा है। यह स्थिति पूरी तरह अन्यायपूर्ण और भ्रष्टाचारपूर्ण है।
सपा जिला अध्यक्ष ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट कहा कि यदि पीड़ितों तक सही मुआवजा नहीं पहुंचाया गया, गांवों से पानी की निकासी और ब्लीचिंग स्प्रे जैसी तात्कालिक व्यवस्थाएं नहीं की गईं, तो समाजवादी पार्टी भ्रष्टाचार और लूट-खसोट के खिलाफ तालाबंदी कर सड़क पर उतर जाएगी।