लोकल न्यूज़

Kharagpur News हवेली खड़गपुर में डांडिया नाइट सीज़न-3 की धूम,

माँ काली की झांकी और प्रशासनिक संदेश बने मुख्य आकर्षण,

 

एसडीएम राजीव रोशन ने लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएँ दीं और शांति-सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अफवाहों से दूर रहें और किसी भी अप्रिय स्थिति की तुरंत सूचना प्रशासन को दें।

नगर के विषहरि दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार की देर शाम डिवाइन डांस एकेडमी की ओर से डांडिया नाइट सीज़न-3 का भव्य आयोजन किया गया। नवरात्र की छटा से सजे इस कार्यक्रम में नगर ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग भारी संख्या में जुटे।

उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार, नगर परिषद उपमुख्य पार्षद दीपक यादव, समाजसेवी अंकित जसवाल, संजीव कुमार, काशी केशरी उर्फ कैलाश केशरी, आर्यन राज तथा आयोजक एवं एकेडमी के डायरेक्टर्स नीतीश केशरी (गोलू राज) और अजय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर यूट्यूबर और क्रिप्टो विशेषज्ञ टेक रंजन (रवि रंजन) की मौजूदगी ने भी आयोजन को विशेष बना दिया।

डीएसपी अनिल कुमार ने भी भाईचारे और सामाजिक समरसता बनाए रखने का आह्वान किया।

गणेश वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुतियों से भरपूर रहा। डिवाइन डांस एकेडमी के कलाकारों और स्थानीय प्रतिभाओं ने समूह नृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्ही बच्ची द्वारा प्रस्तुत माँ काली का रूप कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसे देखकर दर्शक भावुक हो उठे और खड़े होकर तालियाँ बजाईं। देर रात तक गरबा और डांडिया की धुनों पर युवाओं ने नृत्य कर पूरे माहौल को जीवंत बनाए रखा।

पूरे मंदिर प्रांगण और आस-पास का इलाका दर्शकों से भरा रहा। महिलाएँ, बच्चे और युवा रंग-बिरंगी पोशाकों में डांडिया का आनंद लेते दिखे।

आयोजन समिति से जुड़े नीतीश केशरी (गोलू राज) और अजय ने बताया कि डांडिया नाइट अब क्षेत्र का प्रमुख सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है। आने वाले वर्षों में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना है।

इस मौके पर निशांत कुमार, समीर कुमार, पीयूष कुमार, बिकेश कुमार, अमन कुमार, सूर्या कुमार, विक्रम कुमार सहित विषहरि दुर्गा पूजा समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!