हवेली खड़गपुर नगर के शेख टोला में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मोहम्मद साहब की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शुक्रवार को भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
सुबह से ही शेख टोला का वातावरण धार्मिक रंग में रंग गया था। जुलूस की शुरुआत कुरान की तिलावत और नात-ए-पाक से हुई। इसके बाद लोगों ने हाथों में झंडे, बैनर और तख्तियाँ लेकर नगर भ्रमण किया। जुलूस में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहे। जगह-जगह लोगों ने जुलूस का स्वागत भी किया।
इस अवसर पर हाफिज जी के नेतृत्व में शेख टोला निवासी मोहम्मद ताशीब, अहमद रजा खान, अजीज खान, समीर शेख, शकील शेख, बादल हसन, इमरान खान, आसिफ खान सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे। सभी ने मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर अमल करने और समाज में अमन-चैन, भाईचारे और आपसी सौहार्द को बनाए रखने का संकल्प लिया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि मोहम्मद साहब की जयंती हमें इंसानियत, ईमानदारी, समानता और भाईचारे का संदेश देती है। इस अवसर पर नगर में शांति और सद्भाव का माहौल देखने को मिला।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई थी। स्वयं थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार झा पुलिस बल के जवान साथ-साथ चल रहे थे।