
खड़गपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष खड़गपुर को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खड़गपुर अनिल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम में थानाध्यक्ष खड़गपुर पु०नि० सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, परि०पु०नि० प्रितम कुमार एवं थाना सशस्त्र बल शामिल रहे।
ग्राम वनवर्षा स्थित मोहित आनंद के घर पर की गई छापामारी में पुलिस बल को देखकर कुछ व्यक्ति भागने में सफल रहे, जबकि छह व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार :-
गिरफ्तार अभियुक्तों में विभाष कुमार उर्फ भीभी, सा० पश्चिम आजीमगंज (भैयाराम टोली) शुभम कुमार, सा० पश्चिम आजीमगंज, मोहित आनंद, सा० वनवर्षा, आनंद साव, सा० महादेवपुर (ब्लॉक कॉलोनी), अभिषेक कुमार, सा० महादेवपुर एवं राजकुमार, सा० महादेवपुर शामिल है।
क्या-क्या हुआ बरामद :-
पुलिस ने छापामारी में कुल 28 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ, 65 पुड़िया स्मैक, नगद राशि ₹18,450/-, 06 मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं डेबिट कार्ड (01) व लॉटरी टिकट (05 पीस) बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी के उपरांत खड़गपुर थाना कांड संख्या-202/25, दिनांक 08.09.2025, धारा-8(c)/21(6) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि कांड अनुसंधान अंतर्गत अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।