
अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुफस्सिल थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने छापेमारी कर 07 पीस अवैध अर्धनिर्मित पिस्टल, 07 अर्धनिर्मित बैरल एवं 04 पीस रेती बरामद किया है।
इस संबंध में पुलिस ने मोहम्मद अरमान, पिता- स्वर्गीय मोहम्मद मेहरुद्दीन, निवासी- मिर्जापुर बरदह, थाना- मुफस्सिल, जिला- मुंगेर को गिरफ्तार किया है।
मुफस्सिल थाना पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह जांच की जा रही है कि बरामद हथियार कहां से लाए गए और किस उद्देश्य से उनका निर्माण किया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि जिले में अवैध हथियार के धंधे पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।