क्राइमलोकल न्यूज़

Munger News बाकरपुर में हथियारों का काला कारोबार! – मिनीगन फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार,

मुंगेर पुलिस ने  वह राज़ उजागर कर दिया, जिसकी भनक इलाके के लोगों को  भी नहीं थी। मुफसिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में घर की चारदीवारी के भीतर चल रही एक गुप्त मिनीगन फैक्ट्री का पर्दाफाश कर पुलिस ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार बनाने का बड़ा खेल गांव में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक  सैयद इमरान मसूद के आदेश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल बना। टीम चुपके-चुपके बाकरपुर पहुंची और जैसे ही स्व. मो. फिरोज उर्फ गीदड़ा के घर का दरवाज़ा खोला, तो अंदर का मंजर देखकर सब दंग रह गए।

एक कमरे में बैठे दो लोग लोहे के औजारों और मशीनों के बीच कट्टा और पिस्टल तैयार करने में जुटे थे। मौके पर ही उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान  मो. समीर (निवासी बाकरपुर) व मो. तारिक अनवर उर्फ चुन्ना (निवासी मिर्जापुर बरदह) के रूप में हुई।

पुलिस की बरामदगी भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। तलाशी में पुलिस को 02 बेस मशीन, 02 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 01 अर्धनिर्मित कट्टा, 01 पूर्णनिर्मित कट्टा, 04 मैगजीन (जिनमें 03 अधबने और 01 तैयार), 07 अर्धनिर्मित बैरल, 02 हैण्ड ड्रिल मशीन व जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के अनेक औजार मिला।

बरामद सामान को देखकर साफ हो गया कि यहां लंबे समय से अवैध हथियारों का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर मुफसिल थाना कांड सं. 323/25 दर्ज किया है। आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस की यह कार्रवाई अपराध जगत को एक कड़ा संदेश है— अब किसी भी हाल में हथियारों का गोरखधंधा बर्दाश्त नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!