Munger News डीएम की सख्ती : हर विद्यालय की होगी मासिक जांच,
कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर उपस्थिति, सुविधाओं एवं संचालन की गुणवत्ता की जांच का निर्देश,

समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अजीत कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कुणाल गौरव, डीपीओ स्थापना श्री आनंद वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में पिछली बैठक के एजेंडे पर हुई कार्रवाई की समीक्षा के साथ-साथ आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक माह सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर उनकी स्थिति एवं कमियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। स्मार्ट क्लास संचालित विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण संचालन, रखरखाव तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास की स्थिति सुनिश्चित की जाए। कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर उपस्थिति, सुविधाओं एवं संचालन की गुणवत्ता की जांच की जाए। आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए सभी विद्यालयों में एएमएफ तथा मूलभूत सुविधाओं का परीक्षण किया जाए। मतदान केंद्र बनाए जाने वाले विद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं एवं रैम्प का निर्माण शीघ्र पूरा कराया जाए। अनामांकित बच्चों को चिन्हित कर विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित किया जाए।
भूमिहीन विद्यालयों के संदर्भ में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय कर भूमि चिन्हित कर अधिग्रहण की कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि यू-डायस के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं का आपार आईडी शत प्रतिशत बनाया जाए। साथ ही सीडब्लूजेसी/एमजेसी एवं एलपीए के लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष ध्यान देने को कहा।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से देखी जाए। उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में लापरवाही की शिकायत मिलती है। ऐसे मामलों की जांच कर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए।