Munger News दुर्गापूजा, दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक,
विधि-व्यवस्था संधारण, CCTV कैमरा स्थापना एवं चुनाव तैयारी पर दिए निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह (भा॰प्र॰से॰) की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी दुर्गापूजा/विजयदशमी, दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुंगेर एवं बेगूसराय क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रमंडल के सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शामिल हुए।
आयुक्त ने निर्देश दिया कि बाउंड-डाउन की कार्रवाई में तेजी लाई जाए। प्रमुख पूजा पंडालों की पहचान कर वहाँ पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाए। पंडालों एवं मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान CCTV कैमरे से निगरानी एवं वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाए। जुलूस में पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी रहे और शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए। डी.जे. पर रोक के लिए अनुमंडल स्तर पर बैठक कर ठोस कदम उठाए जाएं।
शस्त्र सत्यापन, पटाखा दुकान पर निगरानी व घाटों की साफ-सफाई पर बल :-
बैठक में शस्त्र सत्यापन अभियान को तेज करने और शस्त्र दुकानों की जांच करने का निर्देश दिया गया। दीपावली में पटाखा दुकानों को चिन्हित कर उन पर सख्त निगरानी रखने की बात कही गई।
छठ महापर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई एवं भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
चुनावी तैयारी हेतु वाहन कोषांग गठन का निर्देश :-
आयुक्त ने सभी जिला पदाधिकारियों को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी हेतु वाहन कोषांग गठित करने तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने को कहा। जिला परिवहन पदाधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वाहन उपलब्धता में लापरवाही होने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।