क्राइमलोकल न्यूज़
Trending

फरार अपराधी पर टूटा पुलिस का कहर… जानिए किसका हुआ खेल खत्म

मुंगेर में सन्नाटा… कुख्यात अपराधी की सम्पत्ति पर चला बुलडोज़र !

हत्या के मामले में वांछित और कुख्यात अपराधकर्मी पप्पू यादव उर्फ राकेश कुमार रंजन, पिता-नंदकिशोर यादव, निवासी-दक्षिणी शास्त्रीनगर, थाना-कासिमबाजार, जिला- मुंगेर की सम्पत्ति को पुलिस ने आज कुर्की-जप्ती की कार्रवाई के तहत जब्त कर लिया।

यह कार्रवाई सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कासिमबाजार थाना कांड संख्या-119/2025, दिनांक-04.05.2025, धारा-103(3)/61(2)/3(5) भारतीय न्याय संहिता-2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत की गई।

अपराधकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की पृष्ठभूमि :-

पप्पू यादव उर्फ राकेश कुमार रंजन पर हत्या, आर्म्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों सहित दर्जनों आपराधिक कांड दर्ज हैं। उक्त मामले में पुलिस द्वारा पहले न्यायालय से वारंट प्राप्त कर गिरफ्तारी का प्रयास किया गया। गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय से इश्तेहार निर्गत कर उसका तामिला कराया गया। लगातार फरार रहने के कारण अंततः न्यायालय से कुर्की अधिपत्र प्राप्त कर आज उसकी सम्पत्ति जब्त की गई।

पप्पू यादव का आपराधिक इतिहास :-

अभियुक्त का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामलों में इसके विरुद्ध कांड दर्ज हैं। इनमें प्रमुख हैं- कासिमबाजार थाना कांड संख्या-69/2024 (धारा-447/387/504/506/34 भा.दं.वि.), कोतवाली थाना कांड संख्या-627/2004 (धारा-302/320बी/34 भा.दं.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट) एवं सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या-158/2003, 235/2003, 261/2005, 143/2006, 36/2013, 84/2013, 124/2017, 33/2020, 257/2021, 318/2022, 153/2024 इत्यादि।

मुंगेर पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कानून सम्मत तरीके से उसे शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!