Munger News जिलाधिकारी व एसपी की संयुक्त कार्रवाई : आधी रात मंडल कारा में छापेमारी…
नहीं मिली आपत्तिजनक वस्तु
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार की देर रात लगभग 2 बजे जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के संयुक्त नेतृत्व में मंडल कारा में अचानक छापेमारी की गई।
करीब दो घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान पदाधिकारी द्वय ने जेल के विभिन्न सेल का बारीकी से निरीक्षण किया। छापेमारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था, हालांकि किसी भी सेल से आपत्तिजनक वस्तु, मोबाइल या अन्य सामान की बरामदगी नहीं हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जेल छापेमारी इसी सतर्कता का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न थानों में गुंडा पंजी संधारित कर असामाजिक व आपराधिक तत्वों को बाउंड डाउन कराया जा रहा है, वहीं कुख्यात अपराधियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई जारी है।
जिला प्रशासन व पुलिस ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को हर हाल में नाकाम किया जाएगा।