Munger News कौन बनेगा चैंपियन : राज्यव्यापी दिव्यांग खेल प्रतियोगिता की रंगारंग शुरुआत,
मैडल की राह या नौकरी का सपना : 127 दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, जिलाधिकारी ने भरी हौसला-अफजाई की हुंकार,

पोलो मैदान, मुंगेर में राज्यव्यापी दिव्यांग खेल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने दीप प्रज्वलित कर किया। समाज कल्याण विभाग बिहार अधीन जिला दिव्यांग कोषांग, मुंगेर एवं जिला पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में मुंगेर, जमुई, लखीसराय व शेखपुरा जिलों के कुल 168 खिलाड़ियों ने आवेदन किया, जिनमें 127 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल विधाओं में भाग लिया।
दौड़ (100 एवं 800 मीटर), गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची व लंबी कूद, बैडमिंटन तथा क्लब थ्रो जैसी स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “राज्य सरकार की ‘मैडल लाओ-नौकरी पाओ योजना’ आप जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है। अपने प्रदर्शन से आप जिला ही नहीं, राज्य और राष्ट्र का नाम भी रोशन कर सकते हैं।”
उन्होंने परालम्पिक तक पहुँचने की प्रेरणा देते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस आयोजन की व्यवस्था सहायक निदेशक, जिला दिव्यांग कोषांग कुमार सत्यकाम द्वारा कराई गई, वहीं जिला दिव्यांग संघ के सचिव का योगदान भी सराहनीय रहा।