Munger News महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन,

महिला एवं बाल विकास निगम, मुंगेर द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन टाउन हॉल, मुंगेर में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी निप्पाणीकर, विधायक प्रणव कुमार एवं उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में 35% आरक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सरकारी सेवाओं में अपनी भूमिका निभा रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने पीसीपीएनडीटी एक्ट, प्रसव पूर्व लिंग भेद, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह मुक्त भारत, घरेलू हिंसा, साइबर सुरक्षा, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, महिला हेल्पलाइन 181 एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर विस्तार से जानकारी दी।
जन-जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन निशा ओंकार कला कुंज, मुंगेर के सचिव रितेश कुमार मिश्रा व उनकी टीम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) गुंजन मौली, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियदर्शनी, जिला मिशन समन्वयक शालीग्राम प्रसाद, जिला पोषण मिशन समन्वयक मुक्ता कुमारी, केंद्र प्रशासक शिप्रा कुमारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुजीत कुमार, डॉ. ध्रुव कुमार (सीडीओ), महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ऋषि पराशर, जिला पंजीकरण सह परामर्श केंद्र के प्रबंधक, जीविका समन्वयक, विधिक सेवा प्राधिकरण से पैनल अधिवक्ता, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी एवं आशा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।