Munger News मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर पर राशि अंतरण का सीधा प्रसारण,
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में माह अगस्त 2025 की पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह की दर से अंतरण का सीधा प्रसारण संग्रहालय सभागार, मुंगेर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने की।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार, उप निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) प्रमंडल मुंगेर कुमार सत्यकाम, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) राजीव रंजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) गुंजन मौली सहित कई पदाधिकारी एवं पेंशनधारी उपस्थित रहे।
मुंगेर जिले में वर्तमान में छह प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं संचालित हैं, जिनमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना : 59,698 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन : 43,155 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन : 12,645 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन : 8,565 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन : 1,436 लाभार्थी एवं बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना : 14,695 लाभार्थी शामिल हैं।
इस प्रकार कुल 1,40,194 पेंशनधारियों को अगस्त माह की पेंशन राशि ₹1100 प्रति माह की दर से कुल ₹15,42,13,400 का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया।
- कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर आधारित दो डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन किया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री का संदेश उपस्थित लाभुकों को पढ़कर सुनाया गया।