
भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ, जिला शाखा मुंगेर की एक आपात बैठक बुधवार को बड़ी बाजार स्थित सहारा क्लीनिक में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. रामलखन यादव ने की, जबकि आयोजन की पहल जिला उपसचिव संजीव कुमार (फिजियोथेरेपिस्ट) ने की। बैठक का संचालन राव वीरेंद्र सिंह रंजन कर रहे थे।
उद्घाटन मुख्य अतिथि जेनरल सर्जन डॉ. नीलकेतु जिला अध्यक्ष जिला सचिव एवं शाखा अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने डॉ. नीलकेतु , संबोधन में कहा कि ग्रामीण चिकित्सक समाज के उस वर्ग से जुड़े हैं, जो सबसे अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उनका उद्देश्य केवल उपचार देना ही नहीं है, बल्कि जनजागरूकता, स्वास्थ्य सुरक्षा और ग्रामीण समुदाय की भलाई सुनिश्चित करना भी है।
खड़गपुर शाखा अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि यह बैठक केवल आयोजन की रूपरेखा तय करने का अवसर नहीं है, बल्कि सामूहिक समर्पण, सहयोग और सेवा भाव को सुदृढ़ करने का माध्यम भी है। संगठन की एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।
इस अवसर पर जिला सचिव एफ. ए. साबरी ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया।
बैठक में शाखा अध्यक्ष धरहरा से रामानुजन कुमार, जमालपुर से पंकज कुमार, सूरजगढ़ा से मुरारी जी, बंगलवा से बीरेंद्र कुमार, शोभा शरण, जमालपुर सचिव कन्हैया कुमार, मो. सोहेल, वरुण दास सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी जिला वार्षिक सम्मेलन 2026 (प्रथम तिमाही) तथा दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष डॉ. रामलखन यादव ने किया।