Munger News मुंगेर में लॉन्च हुई ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’, जीविका दीदियों को मिलेगा 2 लाख तक का सहयोग,
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा आज मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का प्रदेश स्तर पर शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुंगेर संग्रहालय में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में किया गया, जहां जिले की लगभग 300 से अधिक जीविका दीदियां मौजूद रहीं।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक और जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अमित कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जीविका से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए सरकार आर्थिक सहयोग देगी। योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को प्रथम किस्त में 10,000 रुपये मिलेंगे। छह माह बाद समीक्षा उपरांत योग्य महिलाओं को अधिकतम 2,00,000 रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी। इससे महिलाएं अपने छोटे व्यवसाय का विस्तार कर सकेंगी और समाज में आर्थिक सशक्तिकरण का उदाहरण बनेंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि योजना के साथ ही महिला संवाद कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है। इसके तहत एक संवाद रथ जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर जीविका दीदियों और ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से देगा। उद्देश्य है कि महिलाएं सरकारी नीतियों का लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर सुधार सकें।
कार्यक्रम में शामिल जीविका दीदियों ने कहा कि इस पहल से उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। पहले पूंजी की कमी से वे अपने काम का विस्तार नहीं कर पाती थीं, लेकिन अब सरकार की मदद से वे आत्मनिर्भर बन पाएंगी।
गौरतलब है कि बिहार सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। जीविका परियोजना पहले ही ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला चुकी है और अब यह नई योजना महिलाओं को नई ऊर्जा और प्रोत्साहन देने वाली साबित होगी।