क्राइमलोकल न्यूज़
Trending

Munger News मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

मुंगेर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अभियुक्तों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद को गुप्त सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल पर सवार 3-4 व्यक्ति ऋषिकुंड मस्जिद मोड़ से मुख्य मार्ग की ओर आ रहे हैं और उनके पास अवैध मादक पदार्थ है।

सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष नयारामनगर, जिला आसूचना इकाई, मुंगेर तथा थाना सशस्त्र बल को शामिल करते हुए एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने पाटम रेलवे पुल के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान —शुभम कुमार, पिता स्व. सुरेंद्र कुमार, निवासी महादेवपुर नौवागढ़ी, थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर, आकाश कुमार, पिता त्रिपुरारी प्रसाद, निवासी नौवागढ़ी काली स्थान, थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर एवं मिथलेश कुमार, पिता गोविद प्रसाद, निवासी महादेवपुर नौवागढ़ी, थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर। के रूप में हुई है।

तलाशी के क्रम में यामाहा FZ-S मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नं० BR08R3138) से करीब 01 किलोग्राम गांजा, जबकि हीरो Xtreme बाइक (रजिस्ट्रेशन नं० BR08M7841) से करीब 1.4 किलोग्राम गांजादो एटीएम कार्ड30,000/- रुपये नगद एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पुलिस ने बरामदगी को जब्त करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नयारामनगर थाना कांड संख्या 85/25, दिनांक 12.09.2025, अंतर्गत धारा-20/22 NDPS एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की है।

छापामारी दल में पु०नि० चंदन कुमार, जिला आसूचना इकाई, मुंगेर, पु०अ०नि० तारकेश्वर सिंह, थानाध्यक्ष नयारामनगर, स०अ०नि० आशुतोष कुमार, नयारामनगर थाना, जिला आसूचना इकाई, मुंगेर एवं थाना सशस्त्र बल  शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!