Munger News प्रमंडलीय आयुक्त ने किया नीलाम-पत्र वाद एवं राजस्व न्यायालय से संबंधित समीक्षात्मक बैठक,

मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, भा.प्र.से. ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में हाइब्रिड मोड के माध्यम से नीलाम-पत्र वाद एवं राजस्व न्यायालय से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की । बैठक में मुंगेर, खगड़िया एवं बेगूसराय जिले के पदाधिकारी भौतिक रूप से तथा लखीसराय, जमुई एवं शेखपुरा जिले के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए।
अगस्त 2025 माह में निष्पादित नीलाम-पत्र वादों की संख्या क्रमश :- मुंगेर – 87, बेगूसराय – 175, खगड़िया – 164, लखीसराय – 6, जमुई – 78, व शेखपुरा – 65 रही।
जिन पदाधिकारियों द्वारा अगस्त माह में एक भी वाद का निष्पादन नहीं किया गया, उनके प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, जिलों में नीलाम-पत्र वादों के निष्पादन की नियमित समीक्षा करने को भी कहा गया।
उन्होंने मुंगेर: 239 केस disposed. DCLR सदर एवं Executive Magistrate को disposal संख्या कम रहने पर स्पष्टीकरण/15 दिन का समय देते हुए त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश। बेगूसराय: 2246 केस disposed. DCLR सदर तेघड़ा से स्पष्टीकरण तथा Executive Magistrate सदर बेगूसराय का वेतन स्थगित करने का निर्देश। खगड़िया: 1153 केस disposed. कम disposal वाले पदाधिकारियों को नियमित सुनवाई का निर्देश। जमुई: 1638 केस disposed. SDM जमुई पर असंतोष व्यक्त कर नियमित सुनवाई का आदेश। लखीसराय: 894 केस disposed. शेखपुरा: 667 केस disposed. SDM एवं Executive Magistrate सदर शेखपुरा पर असंतोष व्यक्त कर नियमित सुनवाई का आदेश दिया।
सभी अपर समाहर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे अनुमंडल सदर एवं Executive Magistrate सदर के राजस्व न्यायालय का निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराएँ।