Tarapur News उपमुख्यमंत्री ने किया तारापुर में 176.20 करोड़ की 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन,

आज तारापुर की धरती पर विकास की एक नई गाथा लिखी गई। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और माननीय उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी की उपस्थिति में आर.एस. कॉलेज मैदान, तारापुर में आयोजित भव्य समारोह में 17620.90 लाख रुपये (लगभग 176.20 करोड़) की लागत से तैयार 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया।
मुख्य योजनाओं में सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण निर्माण एवं सिंचाई क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। सड़क निर्माण : तारापुर बाईपास पथ एवं रणगांव–भगलपुरा पथ से धौनी भाया विषय बाईपास पथ। शिक्षा : आर.एस. कॉलेज में शैक्षणिक भवन, इंडोर स्टेडियम, कॉमन रूम तथा शांतिनगर स्थित महावीर चौधरी उच्च विद्यालय का +2 स्तरीय भवन। स्वास्थ्य : अनुमंडलीय अस्पताल में 100 शैय्या वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक, असरगंज एवं तारापुर प्रखंड में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र। ग्रामीण निर्माण व सिंचाई : बदुआ नदी पर पुल, बदुआ जलाशय की नहरों का पुनर्स्थापन, पईनों का जीर्णोद्धार और नया निरीक्षण भवन की योजनाएं शामिल है।
इन योजनाओं के पूरा होने से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सिंचाई के क्षेत्र में आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और तारापुर सहित पूरे इलाके की तस्वीर बदल जाएगी।
नेताओं ने विश्वास जताया कि जनता के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में विकास की यह गति निरंतर जारी रहेगी।