Tetiya Bamber News कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न, संगठन विस्तार पर हुआ जोर

कर्मचारी संघ टेटिया बम्बर की एक आवश्यक बैठक हुई, अध्यक्षता अनुमंडल सचिव पंकज कुमार पवन ने की। बैठक में संगठन के संरक्षक भूदेव दास, प्रखंड अध्यक्ष अशोक मांझी, प्रखंड कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार मांझी, संगठन के जुझारू सदस्य चंदन दास, अनुमंडल कमेटी के सक्रिय सदस्य संतलाल मांझी समेत अन्य साथी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड के सभी कर्मचारियों को, चाहे वे किसी भी विभाग में कार्यरत हों, संगठन से जोड़ना, बाबा साहब की प्रतिमा के नजदीक सौंदर्यीकरण कार्य एवं छत की व्यवस्था सुनिश्चित करना, बहुजन महापुरुषों के संदेशों को गांव-गांव और टोला-टोला तक पहुंचाना, अनुमंडल, जिला एवं राज्य स्तर से प्राप्त आदेशों व निर्देशों का प्रखंड स्तर पर अनुपालन करना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
इन तमाम विषयों पर अनुमंडल सचिव पंकज कुमार पवन ने विस्तारपूर्वक विचार रखते हुए कार्ययोजना प्रस्तुत की। बैठक में प्रखंड इकाई की ओर से उपरोक्त बिंदुओं पर पूरी ईमानदारी और लगन से कार्य करने की सहमति जताई गई।