दिल्ली NCRबिहार

Delhi / Patna News बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : बीजेपी ने जारी की पहली सूची, 71 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी इस सूची में कुल 71 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

इस सूची में कई दिग्गज नेताओं को दोबारा मौका मिला है, जबकि कुछ वरिष्ठ नेताओं के टिकट काटे गए हैं।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, विजय कुमार सिन्हा को लखीसरायराम कृपाल यादव को दानापुरतारकिशोर प्रसाद को कटिहारडॉ. प्रेम कुमार को गया टाउनआलोक रंजन झा को सहरसा और मंगल पांडेय को सीवान सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है।

बीजेपी ने इस बार महिलाओं को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया है। कुल 9 महिलाओं को टिकट दिया गया है, जिनमें प्रमुख नाम हैं —

  • रेणु देवी (बेतिया)
  • गायत्री देवी (परिहार)
  • देवंती यादव (नरपतगंज)
  • स्वीटी सिंह (किशनगंज)
  • निशा सिंह (प्राणपुर)
  • कविता देवी (कोढा)
  • रमा निषाद (औराई)
  • अरुणा देवी (वारसलीगंज)
  • श्रेयसी सिंह (जमुई)

वहीं, लंबे समय से पार्टी में सक्रिय नंद किशोर यादव का टिकट काट दिया गया है। पटना साहिब से उनकी जगह रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह, रीगा सीट से मंत्री मोतीलाल प्रसाद की जगह बैद्यनाथ प्रसाद को टिकट दिया गया है।

एनडीए में सीट बंटवारे के तहत बीजेपी को कुल 101 सीटें मिली हैं, जिनमें से पहली सूची में 71 नाम घोषित किए गए हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी ने इस सूची के ज़रिए युवाओं और महिलाओं को तरजीह देते हुए जातीय संतुलन साधने की कोशिश की है, जबकि वरिष्ठ नेताओं की अदला-बदली से कई क्षेत्रों में नई सियासी हलचल देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!