Kharagpur News हवेली खड़गपुर में चैंबर ऑफ कॉमर्स का सेवा संकल्प : दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं पेयजल शिविर शुरू,

दुर्गा पूजा के अवसर पर मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स, शाखा हवेली खड़गपुर द्वारा पुरानी चौक के समीप दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं पेयजल शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार, थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, नगर परिषद मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, पूर्व मुख्य पार्षद दीपा केसरी एवं चैंबर पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत चुनरी ओढ़ाकर किया गया। संचालन कानूनी सलाहकार सह पत्रकार डॉ सुरेश कुमार कर रहे थे।
शिविर प्रतिदिन शाम 2 बजे से रात 10 बजे तक अलग-अलग पालियों में चलेगा। स्थल पर कंट्रोल रूम, CCTV निगरानी और माइकिंग व्यवस्था की गई है। उद्घाटन के बाद एसडीएम और डीएसपी ने स्वयं श्रद्धालुओं को शरबत व पेयजल पिलाकर सेवा शिविर की शुरुआत की।
एसडीएम राजीव रोशन ने कहा कि चैंबर हर वर्ष सेवा-भाव से ऐसे आयोजन करता है, जिससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलती है। वहीं, डीएसपी अनिल कुमार ने इसे समाज में सेवा-भाव की प्रेरणा बताया।
चैंबर अध्यक्ष अंजनी कुमार ने कहा कि संस्था का ध्येय जनता की सेवा करना है। दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पेयजल व स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।
मौके पर सचिव नीरज कुमार, उपाध्यक्ष रेखा सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रौनक सिंघानिया, संजय केशरी, आनंद शंकर, कैलाश केसरी उर्फ काशी केसरी, उत्तम केसरी, कुमार सौरभ, शुभम केशरी, महेश साह सहित चैंबर के कई सदस्य मौजूद रहे।