Munger, Jamalpur Tarapur News नामांकन का आखिरी दौर: जमालपुर और तारापुर में दिग्गजों ने दाखिल किया पर्चा,

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को मुंगेर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने का सिलसिला पूरे शबाब पर रहा।
जज जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से आज जदयू (एनडीए) प्रत्याशी नचिकेता मंडल, निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, तथा पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने नामांकन पत्र दाखिल किया। तीनों उम्मीदवारों के नामांकन से जमालपुर का मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार गहराते जा रहे हैं।
जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल को एनडीए गठबंधन का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ नामांकन जुलूस में भाग लिया। वहीं, पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल करते हुए कहा कि वे जनता की भावनाओं और जनसेवा की निष्ठा के आधार पर चुनाव मैदान में हैं।
पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे का नामांकन भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। उनके समर्थकों ने जुलूस में अनुशासित और शांतिपूर्ण तरीके से शक्ति प्रदर्शन किया।
इधर तारापुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी अरुण साह ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान राजद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र में चुनावी माहौल गर्म हो गया।
जमालपुर और तारापुर दोनों सीटों पर नामांकन के साथ ही अब मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि जमालपुर में त्रिकोणीय संघर्ष और मुंगेर व तारापुर में एनडीए गठबंधन व महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है।