Munger News मुंगेर पुलिस की कार्रवाई, अवैध आग्नेयास्त्र के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार,

अवैध आग्नेयास्त्र के कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुंगेर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी पिस्टल, 50 जीवित कारतूस, एक स्कॉर्पियो वाहन, चार मोबाइल फोन एवं ₹32,480 नगद बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को कासिमबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव स्थित बम पुलिस गली के पास राजू कुमार पिता अशोक साह (निवासी पुरानीगंज, थाना कासिमबाजार) तथा उसके सहयोगियों द्वारा अवैध हथियार एवं गोली की खरीद-बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक मुंगेर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें कासिमबाजार थानाध्यक्ष रुबीकांत कश्यप, बिहार एसटीएफ एवं थाना सशस्त्र बल के सदस्य शामिल थे।
विशेष टीम जब मिर्जापुर गांव पहुंची तो जेम्स प्रार्थना भवन के समीप मैदान में खड़ी एक काली स्कॉर्पियो (संख्या JH05DN-6129) के पास दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए, जबकि कुछ लोग वाहन के अंदर बैठे थे। पुलिस दल को देखकर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से फरार हो गए। शेष चार व्यक्तियों को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया।
पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान क्रमशः राजू कुमार पिता अशोक साह, निवासी पुरानीगंज, थाना कासिमबाजार, रामलखन सिंह उर्फ पत्थर सिंह पिता विवेकानंद सिंह, निवासी मानपुर, थाना धरहरा, गौरव कुमार उर्फ राजा सिंह पिता राजीव लोचन सिंह, निवासी धरहरा, तथा आकाश नामता पिता जितेन नामता, निवासी रामकृष्णा कॉलोनी, मानगो, थाना उलड़ी, जिला जमशेदपुर (झारखंड) के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान राजू कुमार के कमर से एक देशी पिस्टल बरामद की गई, जबकि स्कॉर्पियो के डैशबोर्ड में बने डिब्बे से पन्नी में बंधे 50 जीवित कारतूस और ₹32,480 नगद मिले।
पकड़े गए अभियुक्तों को अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में कासिमबाजार थाना कांड संख्या 314/25, दिनांक 15.10.2025, धारा 25(1)(B)(a)/25(1)(A)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, फरार अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
क्या-क्या हुआ बरामद : पुलिस ने देशी पिस्टल – 01, जिन्दा कारतूस – 50 चक्र, स्कॉर्पियो वाहन (JH05DN-6129) – 01, मोबाइल फोन – 04 एवं नगद राशि – ₹32,480 बरामद किया।
छापामारी दल में अभिषेक आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर), मुंगेर, पु०नि० रुबीकांत कश्यप, थानाध्यक्ष कासिमबाजार बिहार एसटीएफ टीम, पु०अ०नि० सोनू कुमार, अपर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० संजय तृतीय एवं थाना सशस्त्र बल शामिल थे।