रात्रि गश्ती में पुलिस की बड़ी सफलता: गांधी पुल के पास चोरी के मोबाइल व सामान के साथ युवक धराया,

रात्रि गश्ती के दौरान हवेली खड़गपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गांधी पुल के पास पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को चोरी के मोबाइल और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की देर रात डायल-112 की टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने तुरंत पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक की पहचान शिवम कुमार, पिता कृष्णानंद मंडल, निवासी तिलकारी, थाना टेटिया बम्बर (मुंगेर) के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान युवक के पास से चार मोबाइल (Realme, Redmi, Vivo), दो चार्जर, दो पीतल की घंटियां और एक लोटकी बरामद की गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि ये सभी सामान महकोला बासा और आसपास के क्षेत्रों से चोरी किए गए हैं।
पुलिस ने बरामद सामान को जब्त कर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटनाओं में उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है तथा अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश भी जारी है।




