टॉप न्यूज़बिहारराज्य

“बिहार पुलिस ने दिया डिजिटल सुविधा का बड़ा तोहफ़ा, उपमुख्यमंत्री ने लॉन्च किया सिटीजन सर्विस पोर्टल”

नए पोर्टल के शुरू होने से प्रदेशवासियों को अब 33 से अधिक पुलिस सेवाएँ घर बैठे ऑनलाइन होंगी  प्राप्त,

पटना। बिहार में पुलिस सेवाओं को डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को पटना स्थित सरदार पटेल भवन (बिहार पुलिस मुख्यालय) में बिहार पुलिस सिटीजन सर्विस पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीजीपी आलोक राजएडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

नए पोर्टल के शुरू होने से प्रदेशवासियों को अब 33 से अधिक पुलिस सेवाएँ घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त होंगी। इनमें चरित्र प्रमाण-पत्रकिरायेदार/नौकर सत्यापनशस्त्र लाइसेंसगुम दस्तावेज व वाहन चोरी की रिपोर्टसाइबर अपराध से संबंधित शिकायतेंमहिला व बाल सुरक्षा से जुड़े आवेदन, तथा पुलिस कर्मियों एवं भ्रष्टाचार के मामलों पर परिवाद जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएँ शामिल हैं।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे बिहार पुलिस की “थाना छोड़ो – घर बैठे सेवा लो” मुहिम का सबसे बड़ा कदम बताते हुए कहा कि अब आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सभी सेवाएँ RTPS एक्ट के तहत समयबद्ध होंगी तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा न होने पर शिकायत स्वतः वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचेगी।

पोर्टल हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है तथा जल्द ही इसका मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। आज से यह पोर्टल पूरे राज्य में सक्रिय कर दिया गया है, जिससे करोड़ों नागरिकों को डिजिटल पुलिसिंग का लाभ मिलना शुरू हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!