हेब्रोन मिशन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह और जोश,

प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन विकसित करना है : प्राचार्य पी. सी. प्रसाद
हेब्रोन मिशन स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसएसबी के रजीत कुमार, डॉ. बी. डी. सिंह, प्राचार्य पी. सी. प्रसाद, रेखा सिंह चौहान, नंदकिशोर चौधरी, नीरज कुमार, दीपक कुमार और अशोक कुमार द्वारा ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्ज्वलित कर किया गया।

उद्घाटन समारोह के बाद विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया, जिसके बाद विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। पहले दिन 100 मीटर दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद सहित कई स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया।
100 मीटर बॉयज प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस के मनीष सोरेन प्रथम, येलो हाउस के प्रियांशु कुमार द्वितीय और रेड हाउस के भावेश राज तृतीय स्थान पर रहे। गर्ल्स कैटेगरी में ग्रीन हाउस की चांदनी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि रेड हाउस की जिविका कुमारी और ब्लू हाउस की खुशी कुमारी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
प्राचार्य पी. सी. प्रसाद ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन विकसित करना है। तीन दिनों तक चलने वाली इस स्पोर्ट्स मीट में सभी हाउस के छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। समापन दिवस पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।




