लोकल न्यूज़
हवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में सीएससी राजस्व भूमि सेवा केंद्र का उद्घाटन, एक ही काउंटर पर मिलेंगी सभी सेवाएं

हवेली खड़गपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर के बगल में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) आधारित राजस्व भूमि सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। केंद्र का शुभारंभ अंचलाधिकारी जयप्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, सीएससी जिला प्रबंधक सतीश चंद्र विश्वकर्मा, राजस्व पदाधिकारी आशीष यादव, हवेली खड़गपुर उप मुख्य पार्षद दीपक कुमार, ब्लॉक VLE विवेक कुमार, HDFC एर्गो डिप्टी मैनेजर पंकज कुमार, टेटीया बंबर VLE ललन कुमार तथा असरगंज VLE राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर राजस्व विभाग के कई कर्मी उपस्थित रहे। केंद्र के शुरू होने से अब आम नागरिकों को खाता-खतियान, जमाबंदी, रसीद कटवाने, म्यूटेशन की स्थिति, जमीन नापी एवं सीमा विवाद से संबंधित आवेदन सहित अन्य महत्वपूर्ण राजस्व सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
अंचलाधिकारी जयप्रकाश ने कहा कि यह पहल प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और जनसुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि अब लोगों को अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
सीएससी संचालक विवेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र पर ऑनलाइन रसीद, जमाबंदी व खाता की प्रतिलिपि, जमीन नापी और सीमा विवाद से जुड़े आवेदन, म्यूटेशन की स्थिति जांच, दस्तावेज स्कैनिंग व अपलोड तथा भूमि प्रमाणपत्र आवेदन जैसी कई सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी सेवाएं सरकार द्वारा निर्धारित नाममात्र शुल्क पर दी जाएंगी, जिससे ग्रामीणों पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
उद्घाटन के बाद बीडीओ प्रियंका कुमारी ने कहा कि सीएससी मॉडल के माध्यम से राजस्व सेवाओं को अंचल कार्यालय से जोड़ना ग्रामीण प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे भूमि से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन संभव होगा।
बताया गया कि अब जमीन से संबंधित कागजात, रसीद, आवेदन सत्यापन और दस्तावेजों की प्रतिलिपि जैसे कार्य अंचल कार्यालय परिसर में ही तुरंत निपटाए जा सकेंगे। पहले इन कार्यों में पूरा दिन लग जाता था, लेकिन अब त्वरित प्रिंट, आवेदन ट्रैकिंग और दस्तावेज स्कैनिंग जैसी सुविधाओं से आम लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
इस मौके पर वार्ड पार्षद विक्की रॉय, किसान सलाहकार सुदीप पटेल, मृत्युंजय सहित अंचल के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की इस पहल से क्षेत्र में डिजिटल सेवा वितरण को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।




