जमालपुर लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, हथियार के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार,

जमालपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में हथियार के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक, मुंगेर के निर्देशन में गठित विशेष टीम की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 दिसंबर 2025 की रात करीब 1:00 बजे दौलतपुर रेलवे कॉलोनी निवासी आशिष कुमार अपने घर से जमालपुर स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। इसी दौरान गायत्री मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनके साथ मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के लिखित आवेदन पर जमालपुर थाना कांड संख्या 221/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कांड के उद्भेदन के क्रम में 12 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर नहर पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे में बैठा है। सूचना के सत्यापन के दौरान पुलिस वाहन को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान शंकर तांती, निवासी छोटी दौलतपुर, थाना जमालपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
बरामद हथियार के आधार पर जमालपुर थाना कांड संख्या 226/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर शंकर तांती को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने 08 दिसंबर की लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने सहयोगी अभिषेक राज उर्फ गोविन्द का नाम बताया।
तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दूसरे अभियुक्त अभिषेक राज उर्फ गोविन्द, निवासी छोटी दौलतपुर, थाना जमालपुर को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त शंकर तांती का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके विरुद्ध जमालपुर थाना में लूट, डकैती की तैयारी, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं अभिषेक राज उर्फ गोविन्द के विरुद्ध भी पूर्व में मामला दर्ज है।
इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष जमालपुर, अपर थानाध्यक्ष जमालपुर तथा थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि कांड का अनुसंधान अभी जारी है और अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।




