कला संस्कृतिलोकल न्यूज़
क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में विंटर फेस्ट–2025 का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रतिभा ने बांधा समां,

जिले के हवेली खड़गपुर नगर स्थित क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल परिसर में विंटर फेस्ट–2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कमल किशोर सिन्हा उमेश चंद चौरसिया महेश चंद चौरसिया प्राचार्य हरेश कुमार सिंह सचिव प्रणव कुमार सिट्टू एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आयोजन को लेकर विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम का सफल संचालन उद्देश्य कुमार एवं बबीता यादव ने किया। इस अवसर पर एकेडमी हेड चर्चिल ने विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देना है।
छात्रों ने संभाली मंच की कमान :-
कार्यक्रम में कुल 21 छात्र-छात्राओं ने एंकर की भूमिका निभाई, जिनमें सोनाली, निधि, सुप्रिया, कशिश, अंशु, हिमांशु, रीया, सोनाली, ऋतुराज, मयंक कुमार, प्राची, माही सहित अन्य छात्र शामिल रहे। बच्चों का आत्मविश्वास और मंच संचालन दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
मुख्य अतिथि का प्रेरक संबोधन :-
मुख्य अतिथि कमल कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में भावुक होते हुए कहा कि उनका बचपन खड़गपुर में बीता है। उनके दादाजी स्व. नाथ सहाय जी यहां पोस्ट मास्टर थे। उन्होंने जमालपुर से स्कूली शिक्षा और रांची विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की।
उन्होंने कहा, “आज खड़गपुर के इस विद्यालय को देखकर ऐसा महसूस नहीं होता कि मैं दिल्ली के किसी पब्लिक स्कूल में नहीं हूं।”
उन्होंने द्रोणाचार्य और अर्जुन का उदाहरण देते हुए बच्चों को लक्ष्य पर केंद्रित रहने की सीख दी। साथ ही डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के कथन को दोहराते हुए कहा, “सपने नींद में देखने से पूरे नहीं होते, सपनों को पूरा करने के लिए नींद छोड़नी पड़ती है।”
साहित्य और संस्कार पर जोर
कार्यक्रम के दौरान संचालक ने विशिष्ट अतिथि डॉ. महेश चंद चौरसिया को मंच पर आमंत्रित करते हुए उनके हिंदी साहित्य में योगदान की सराहना की।
डॉ. चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि यह धरती गुरु नंदलाल बोस की कला और संस्कृति की भूमि है। उन्होंने विद्यालय के सचिव प्रणव कुमार सीटू की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई, खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतिभा पर जिस बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है, वही किसी शिक्षण संस्था की वास्तविक उन्नति का आधार होता है।
रंगारंग प्रस्तुतियों से सजा कार्यक्रम :-
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने यह साबित कर दिया कि विद्यालय में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
विंटर फेस्ट–2025 न केवल मनोरंजन बल्कि शिक्षा, संस्कार और प्रेरणा का संगम बनकर उभरा, जिसे उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने खूब एंजॉय किया।




