क्राइमलोकल न्यूज़
मुंगेर में ज्वेलर्स की दुकान से 100 ग्राम सोना चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात
Munger News : Dr Suresh Kumar

शहर के बेकापुर सोनरपट्टी स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से लगभग 100 ग्राम सोने की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक ग्राहक ने दुकानदार को बातों में उलझाकर इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना गुरुवार शाम करीब सात बजे की है। विजय ज्वेलर्स के मालिक विष्णु कुमार बरणवाल ने कोतवाली थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से चोर की शीघ्र गिरफ्तारी और चोरी हुए सोने के जेवरात की बरामदगी की मांग की है। पीड़ित दुकानदार के अनुसार, चोर लगभग 13 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात ले गया है, जिनमें अंगूठी, कान के टॉप्स और गले के लॉकेट शामिल हैं।
दुकानदार विष्णु कुमार बरणवाल ने बताया कि गुरुवार शाम एक युवक उनकी दुकान पर आया और सोने के जेवरात देखने लगा। युवक ने कई जेवरात पसंद किए और एक हजार रुपये देकर उन्हें बुक कर लिया। उसने कहा कि वह अपनी बहन को लेकर आएगा और शेष राशि देकर जेवर ले जाएगा।
कुछ देर बाद वही युवक अकेला वापस दुकान पर आया और दुकानदार को बातों में उलझाने लगा। उसने कहा कि पहले बुक किए गए जेवर उसे पसंद नहीं हैं और अन्य डिजाइन दिखाने को कहा। जैसे ही दुकानदार ने सोने की अंगूठी, टॉप्स और लॉकेट से भरा डिब्बा निकाला, उसी दौरान युवक ने मौका पाकर जेवरात चोरी कर लिए और फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।




