राज्य स्तरीय योग बालिका अण्डर-14/17/19 प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न,
विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित,

विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित,
खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) योग बालिका अण्डर-14/17/19 प्रतियोगिता आज प्रेक्षागृह एवं इंडोर स्टेडियम, मुंगेर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। तीन दिवसीय इस भव्य प्रतियोगिता में विभिन्न प्रमंडलों की बालिका खिलाड़ियों ने अपनी योग प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

समापन समारोह में अपर समाहर्त्ता श्री संजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं जिला खेल पदाधिकारी एवं कला संस्कृति पदाधिकारी, मुंगेर ने अतिथि के रूप में भाग लेकर सभी विजेता खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के गोल्ड मेडलिस्ट :-
ट्रेडिशनल योगासन (Single) में U-14: वान्या सिन्हा, U-17: अंचल कुमारी, व U-19: साक्षी रानी रहे,
आर्टिस्टिक योगासन (Single) में U-14: नंदनी कुमार (सारण प्रमंडल) व U-17: सोमैया जुबैर (सारण प्रमंडल) रहे,
आर्टिस्टिक योगासन (Pair) में U-14: रिया रॉय (मुंगेर प्रमंडल), U-17: अनया कुमारी एवं अस्तुति कुमारी (तिरहुत प्रमंडल) व U-19: लक्की कुमारी एवं अस्मृति कुमारी रहे,
शरिदमिक योगासन (Pair) में U-14: अनया कुमारी एवं अस्तुति कुमारी (तिरहुत प्रमंडल), U-17: लक्की कुमारी एवं अस्मृति कुमारी (तिरहुत प्रमंडल) व U-19: रौशनी कुमारी एवं ऋतिका कुमारी (सारण प्रमंडल) रहे।
प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का निबंधन संग्रहालय, मुंगेर में 03 दिसम्बर की शाम 4 बजे से 04 दिसम्बर की सुबह 7 बजे तक किया गया। आवासन और भोजन की व्यवस्था भी संग्रहालय एवं इंडोर स्टेडियम में की गई।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला प्रशासन, मुंगेर के साथ-साथ योगा संघ, मुंगेर के सदस्यों, प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षकों एवं कर्मियों का विशेष योगदान रहा। तीन दिनों तक चले इस आयोजन ने बालिका खिलाड़ियों में उत्साह, अनुशासन और योग के प्रति समर्पण को नई दिशा दी।




