क्राइमलोकल न्यूज़

सफियासराय थाना पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे के भीतर लूटकांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार,

सफियासराय थाना क्षेत्र में घटी लूटकांड की घटना का 24 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 07 दिसंबर 2025 की शाम आवेदक विक्की कुमार (पिता–मनोज राम, निवासी–पंचमहला, जिला–पटना) अपने निजी पिकअप वाहन से गेहूँ का बीज धरहरा पहुँचाकर लौट रहे थे। इसी दौरान सिघिया चौक के पास एक हरे रंग का सीएनजी टेम्पू वाहन उनके सामने अचानक आकर रुक गया।

टेम्पू से उतरे तीन अज्ञात अपराधियों ने उनके साथ मारपीट कर 5000 रुपये नगद व मोबाइल फोन छीन लिया। आरोपियों ने मारपीट कर उनके मोबाइल और यूपीआई का पासवर्ड भी ले लिया तथा यूपीआई के माध्यम से 6060 रुपये अपने साथी को ट्रांसफर कर लिए।

आवेदक के आवेदन के आधार पर सफियासराय थाना कांड संख्या 95/25 दर्ज कर त्वरित गति से अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस अधीक्षक, मुंगेर के निर्देश पर थानाध्यक्ष सफियासराय एवं थानाध्यक्ष हेमजापुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने 24 घंटे के भीतर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर ली।

 कौन-कौन हुआ गिरफ्तार : – गिरफ्तार अभियुक्तों में छोटू यादव, पिता–वासुदेव यादव, निवासी–जगदम्वापुर फरदा, थाना–सफियासराय, मीठू कुमार, पिता–स्व. वकील यादव, निवासी–जगदम्वापुर फरदा व अजीत कुमार उर्फ अपराधी, पिता–अरुण यादव, निवासी–सिघिया शामिल है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से एक सीएनजी टेम्पू, लूटा गया मोबाइल फोन, तथा 6450 रुपये नगद बरामद किए।

पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस के अनुसार कांड अभी अनुसंधानाधीन है और अन्य बिंदुओं पर भी जांच जारी है।

 क्या है अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास :-

 अजीत कुमार उर्फ अपराधी पर पूर्व में निषेध अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। मीठू कुमार का भी आपराधिक इतिहास रहा है।

 पुरस्कृत होंगे छापेमारी दल के सदस्य :-
घटना का त्वरित उद्भेदन करने और अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता हासिल करने पर छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मुंगेर, थानाध्यक्ष, सफियासराय, थानाध्यक्ष, हेमजापुर व थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

सफियासराय थाना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर जनविश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!