विश्व मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, संगठन मजबूत करने का लिया गया संकल्प,

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, जिला शाखा मुंगेर की ओर से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश संयोजक आनंद कुमार उर्फ संजय एवं अध्यक्ष गिरिजा शंकर नलिन द्वारा संयुक्त रूप से पंचदीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिला संयोजक शम्मी कपूर ने संगठन को मजबूत बनाने हेतु उपस्थित सदस्यों को शपथ दिलाई तथा श्रम कानून से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। वहीं जिला विधिक सलाहकार निर्भय कुमार (अधिवक्ता) ने मानवाधिकार एवं नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए सभी को अपने हक के प्रति सजग रहने और विधिक प्रावधानों का शांतिपूर्वक पालन करने का आग्रह किया।
नगर संयोजक (जमालपुर) अधिवक्ता नवनीत कुमार एवं वार्ड संयोजक (केशोपुर) अधिवक्ता चंदन कुमार ने मानवाधिकारों के अधिकार एवं कर्तव्यों पर लोगों को जागरूक किया।
दिवस समारोह में वार्ड संयोजक सीता देवी, रामपुकलां संदीप कुमार, अधिवक्ता संतोष कुमार पंडित, प्रिय रंजन (नोटरी पदाधिकारी), अधिवक्ता आकाश बाबा, सुनील कुमार, प्रेम कुमार, उर्मिला भारती, तथा अन्य सदस्यों — राजेश कुमार, राजा कुमार, कोमल कुमारी, वंदना कुमारी, नूतन कुमारी, शहजाद अली — ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सार्थक बनाया।
कार्यक्रम के दौरान मानवाधिकार संरक्षण और जागरूक समाज निर्माण का संकल्प लिया गया।




