
समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के जिलास्तरीय अभियंताओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ हर उपभोक्ता तक पहुँचाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
डीएम ने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार का फाल्ट होने पर तुरंत दुरुस्त किया जाए। कस्टमर केयर कॉल सेंटर पर उपभोक्ता के कॉल तुरन्त उठाए जाएं और शालीनता से उनकी समस्या का त्वरित समाधान किया जाए। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलने पर 24 घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए। बिजली बिल में सुधार से संबंधित सभी लंबित आवेदन 7 से 10 दिनों के भीतर निष्पादित किए जाएं।
बैठक में कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, सहायक अभियंता (मुंगेर/जमालपुर/तारापुर/खड़गपुर) और कनीय अभियंता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।