Munger News बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 : मुंगेर में मतगणना केन्द्र व स्ट्रॉग रूम का निर्धारण,
डीएम व एसपी ने आर०डी० एण्ड डी०जे० कॉलेज का किया निरीक्षण,

आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मुंगेर की संयुक्त अध्यक्षता में आर०डी० एण्ड डी०जे० कॉलेज, मुंगेर का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप कॉलेज परिसर के विभिन्न भवनों का भौतिक सत्यापन किया गया।
निरीक्षण के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि विधानसभा क्षेत्र संख्या 164-तारापुर, 165-मुंगेर एवं 166-जमालपुर का मतदान सम्पन्न होने के पश्चात आवश्यक चुनावी अभिलेख एवं पोल्ड ईवीएम (EVM) रखने हेतु स्ट्रॉग रूम तथा मतगणना केन्द्र के रूप में आर०डी० एण्ड डी०जे० कॉलेज, मुंगेर को चिन्हित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र संख्या 164-तारापुर के लिए कमिशनिंग हेतु अस्थायी स्ट्रॉग रूम/डिस्पैच सेन्टर के रूप में आर०एस० कॉलेज, तारापुर को चिन्हित किया गया है। वहीं 165-मुंगेर एवं 166-जमालपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए कमिशनिंग एवं डिस्पैच का कार्य आर०डी० एण्ड डी०जे० कॉलेज, मुंगेर से संपन्न कराया जाएगा।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए इस संयुक्त निरीक्षण में सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रॉग रूम की संरचना, बिजली, संचार व्यवस्था तथा मतगणना हेतु आवश्यक सुविधाओं का गहन परीक्षण किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रावधानों का पालन कड़ाई से किया जाएगा।