बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन आगामी 5 से 7 सितंबर 2024 तक किए जाने का निर्णय लिया गया है।
उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 5 से 7 सितंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत विभिन्न खेलों का प्रदर्शन पोलो मैदान तथा इंडोर स्टेडियम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा किया जायेगा। अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग में बालक बालिका एथलेटिक्स, वॉलीबॉल पोलो मैदान में खेला जाएगा, जबकि इसी आयु वर्ग में खो-खो, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, योग का स्पर्धा इंडोर स्टेडियम में होगा। रग्बी, भारोत्तोलन, अंडर 14 आयु वर्ग बालक के लिए क्रिकेट, अंडर 14, 17, 19 बालक वर्ग फुटबॉल, बालक वर्ग कबड्डी, बुशु अंडर 17, 19, हैंडबॉल अंडर 14, 17, 19, क्रिकेट अंडर 17, 19 बालक वर्ग, फुटबॉल बालिका अंडर 14, 17, 19, कबड्डी बालिका, कुश्ती बालिका तथा कराटे बालक बालिका वर्ग का आयोजन पोलो मैदान तथा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। सभी खेलों में जिला स्तरीय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया जाना है। इसके लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को सभी विद्यालय के प्रधानाध्याप को छात्र छात्राओं को खेलों में हिस्सा लेने के लिए मैदान लाने और ले जाने के लिए निर्देशित किया गया है।