
बरियारपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह ने अचानक सबको चौंका दिया, जब कार्यक्रम के दौरान मंच से मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अन्तर्गत संचालित पालना घर (पुलिस लाइन) में चयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एवं मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संयुक्त रूप से क्रेच वर्कर पद पर पूजा कुमारी एवं सहायक क्रेच वर्कर पद पर इंद्राणी कुमारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
समारोह में मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, तथा महिला एवं बाल विकास निगम मुंगेर से नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी गुंजन मौली, जिला मिशन समन्वयक शालीग्राम प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस अप्रत्याशित अवसर ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया और स्थानीय लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई।