Kharagpur News श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु नगर परिषद् को सौंपा गया प्रस्ताव
हवेली खड़गपुर में दुर्गापूजा की तैयारी पर जोर,
आगामी दुर्गापूजा को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं शहर में विधि-व्यवस्था के संधारण के उद्देश्य से केन्द्रीय विसर्जन समिति का गठन किया गया है। समिति का मकसद साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखते हुए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।
समिति के सदस्यों ने नगर परिषद् हवेली खड़गपुर के कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात कर विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विशेष रूप से विसर्जन पोखर की साफ-सफाई एवं सुदृढ़ व्यवस्था, सभी प्रतिमा स्थल एवं विसर्जन मार्ग की मरम्मती, प्रत्येक वार्ड में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करना एवं नालियों की नियमित सफाई, रविवार को भी विशेष सफाई व्यवस्था की मांगें की गईं ।
इसके साथ ही समिति ने क्षेत्रीय सर्वेक्षण रिपोर्ट भी प्रस्तुत की, जिसमें कई स्थानों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तुरंत दुरुस्त करने की मांग शामिल थी।
समिति ने कहा कि नगर परिषद् द्वारा कुछ कार्यों की शुरुआत की जा चुकी है, किंतु श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य दुर्गा पूजा से पूर्व पूर्ण किए जाएँ।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में योगेश्वर गोस्वामी, मनोज कुमार रघु, संजय ठाकुर, राजकिशोर केसरी, नंदन कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे।