Munger News त्योहारों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विद्युत कार्यपालक अभियंता ने दिए आवश्यक निर्देश,

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, मुंगेर में विद्युत कार्यपालक अभियंता धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सहायक विद्युत अभियंता (A.E.), कनिष्ठ अभियंता (J.E.) एवं संबंधित शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में आगामी त्योहारों — विशेषकर दुर्गा पूजा, दशहरा एवं दीपावली — के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की गई। अभियंता श्री कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारी अवधि में विद्युत आपूर्ति निर्बाध, सुचारू एवं सुरक्षित बनी रहे इसके लिए आवश्यक समन्वय, मरम्मत कार्य एवं निगरानी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विद्युत बाधा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाए तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने फॉल्ट लाइन, ट्रांसफार्मर, फ्यूज सेटिंग एवं ओवरलोडिंग की विशेष जांच करने का भी निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों में पंकज कुमार, शौकत अली जोहर, ऋषिकेश गुप्ता, कमल किशोर, राकेश रंजन एवं नवल किशोर शामिल थे।
बैठक के अंत में कार्यपालक अभियंता ने सभी कर्मियों से अपील की कि वे जनसहयोग एवं तत्परता से कार्य करें ताकि मुंगेर प्रमंडल में त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे।