Munger News डीएम ने किया वज्रगृह सह मतगणना कक्ष का निरीक्षण,

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर द्वारा सदर अनुमंडल कार्यालय, मुंगेर स्थित नामांकन कक्षों एवं डी.जे. कॉलेज, मुंगेर में बनाए जा रहे वज्रगृह सह मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 165- मुंगेर विधानसभा एवं 166- जमालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाए जा रहे नामांकन कक्षों की व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों, प्रस्तावकों एवं निर्वाचन कर्मियों के लिए सुगम एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डी.जे. कॉलेज स्थित वज्रगृह सह मतगणना कक्ष के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि वज्रगृह की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, जनरेटर बैकअप तथा ईवीएम की सुरक्षित रख-रखाव की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, डी.जे. कॉलेज के प्राचार्य, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, निर्वाचन शाखा के पदाधिकारीगण एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियाँ पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन से लेकर मतगणना तक की हर गतिविधि पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि निर्वाचन कार्य निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।