बिहार के जमुई जिला से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जमुई के सिकंदरा थाना पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया।
फर्जी आईपीएस गिरफ्तार युवक मिथिलेश कुमार ने बताया कि खैरा गांव के मनोज सिंह नामक व्यक्ति ने उसे पुलिस में नौकरी लगाने का ऑफर दिया था और दो लाख रुपये (₹200000) भुगतान करने पर उन्हें आईपीएस का ड्रेस और पिस्तौल उपलब्ध करा दिया गया। तीस हजार रुपये ( ₹30000) लेकर उसे सिकंदरा बुलाया गया था। मिथिलेश आईपीएस का ड्रेस पहन कर सिकंदरा जा ही रहा था कि सिकंदरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि 2 लाख रुपये देकर आईपीएस अधिकारी बना है। . पुलिस पूछताछ के बाद आईपीएस बनने वाले गिरोह की तलाश में जुट गई है।