सड़क सुरक्षा समिति की बैठक: वाहनों पर नकेल, पीड़ित परिवारों को राहत
मुंगेर में शुरू होगा सघन वाहन चेकिंग अभियान, चिन्हित होंगे प्रमुख स्थल

समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में परिवहन विभाग की योजनाओं, वाहन जांच और सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए तथा इसके लिए कृष्णा सेतु, बांक मोड़, सफियाबाद चौक, बेलन बाजार, लल्लू पोखर मोड़, मुर्गिया चौक, अंबे चौक, पूरबसराय और नया गांव सहित चिन्हित स्थलों पर नियमित जांच की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि वाहन दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को सम्मानित किया जाए, ताकि आमजन को प्रोत्साहन मिले।
हिट एंड रन मामलों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने में विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों के लिए एक विशेष सेल गठित करने का भी निर्देश दिया गया।
परिवहन विभाग से संबंधित शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने ड्राइविंग लाइसेंस निर्माण में हो रही अनियमितताओं को दूर करने, कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने और शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने को कहा।
उन्होंने तेलिया तालाब के पास नया बस स्टैंड निर्माण हेतु नगर आयुक्त से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया। साथ ही शहरी क्षेत्रों में ट्रांसपोर्ट वाहनों के अवैध पड़ाव पर रोक लगाने और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित सरकारी व निजी स्कूलों के आगे सुरक्षा संबंधी साइनबोर्ड लगाने का आदेश भी दिया।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला, मोटरयान निरीक्षक मो. जमील समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।