Kharagpur News श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया अनंत चतुर्दशी का पर्व, मंदिरों में उमड़ी भीड़,
जिले भर में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व श्रद्धा और विश्वास के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु व्रत-पूजन की तैयारी में जुटे दिखे। घरों और मंदिरों में पूरे दिन धार्मिक माहौल और रौनक बनी रही।
स्थानीय रानी सती मंदिर प्रांगण सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में भक्तों ने स्नान कर पूजन की थाली लेकर भगवान विष्णु की प्रतिमा के समक्ष फल, फूल और नैवेद्य अर्पित किए। इस अवसर पर पंडित फुलेश्वर मिश्र ने कथा वाचन कराया और श्रद्धालुओं ने 14 गांठ वाले अनंत डोर को अपने बांह में धारण कर परिजनों की सुख-समृद्धि की कामना की।
पूजा उपरांत प्रसाद वितरण हुआ और श्रद्धालु अपने-अपने घरों को लौटे। मान्यता है कि अनंत सूत्र बांधने से दुख-दरिद्रता और जीवन की परेशानियां समाप्त होती हैं।
मौके पर महेश केसरी, विश्वनाथ केसरी, उत्तम केसरी, शुभम केसरी, अमित कुमार, शिवम केसरी, सुधांशु कुमार, हेमा गुप्ता, अनीता देवी, शीला देवी, ज्योतिष कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।