लोकल न्यूज़

Munger News दुर्गा पूजा, रावण दहन व प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी,

डीएम व एसपी ने पदाधिकारी दण्डाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ की ब्रेकिंग बैठक,

दुर्गा पूजा 2025 के अवसर पर रावण दहन एवं प्रतिमा विसर्जन को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद की संयुक्त अध्यक्षता में जिला एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई।

बैठक में दुर्गा पूजा मेला, प्रतिमा विसर्जन एवं रावण दहन को भक्तिमय और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं रोशनी आदि की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। किला परिसर एवं सोझी घाट सहित पूरे विसर्जन मार्ग पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुंगेर की गंगा-जमुनी तहजीब पूरे देश के लिए मिसाल है। यहां हर पर्व आपसी भाईचारे और सहयोग के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी सभी लोगों से प्रशासन को सहयोग देने की अपील की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2025 और 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासनिक दायित्व और भी बढ़ गया है।

उन्होंने निर्देश दिया कि पोलो मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के दौरान सभी गेटों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहेंगे। भीड़ नियंत्रण के लिए ड्रोन व सीसीटीवी निगरानीचार टावरों से पीए सिस्टम द्वारा माइकिंग, मैदान में पर्याप्त रोशनी, वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था तथा आमजन के लिए अलग-अलग प्रवेश मार्ग सुनिश्चित किए जाएंगे।

वहीं सोझी घाट पर प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि खासकर बड़ी मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा अत्यंत संवेदनशील होती है, जिसे देखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। सोझी घाट मार्ग पर रोशनी, पेयजल टैंकर, एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन, बैरिकेडिंग तथा भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की जा रही है। घाट के आसपास वाहनों के पड़ाव एवं दुकानों के संस्थापन पर रोक रहेगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रावण दहन एवं प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। पूरे कार्यक्रम की निगरानी ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की सूचना या घटना पर तत्काल नियंत्रण कक्ष को अवगत कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आमजन, पूजा पंडालों के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे पर्व को शांति, सौहार्द्र एवं सहयोग की भावना से सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!