Munger News एन.सी.सी. कैडेटों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली, चलाया विशेष सफाई अभियान,

9 बिहार बटालियन एन.सी.सी., बरौनी के तत्वावधान में टाउन उच्च विद्यालय (+2), मुंगेर के एन.सी.सी. कैडेटों द्वारा भव्य स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों और आम नागरिकों में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करना और उन्हें जागरूक करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण से हुई। कैडेटों ने “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत”, “स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ” तथा “देश का मान बढ़ाना है, गली-मोहल्ला साफ़ बनाना है” जैसे नारों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए चौक-चौराहों तक रैली निकाली।
रैली के समापन पर कैडेटों ने विशेष सफाई अभियान चलाया। सड़कों व गलियों की सफाई कर लोगों को संदेश दिया कि कूड़ा-कचरा खुले में न फेंके और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखना सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान दुकानदारों व राहगीरों को भी स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में 9 बिहार बटालियन एन.सी.सी. बरौनी के हवलदार साधु सिंह एवं हवलदार हरविंदर सहित विद्यालय के सी.टी.ओ. चंदन कुमार चौधरी मौजूद थे। उन्होंने कैडेटों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवन जीने की आदत होनी चाहिए।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती मेघना ने भी कैडेटों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में जिम्मेदारी, अनुशासन और सामाजिक चेतना का विकास करती हैं।
रैली और सफाई अभियान में बड़ी संख्या में कैडेट शामिल हुए। स्थानीय नागरिकों ने कैडेटों की मेहनत की सराहना करते हुए अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने का संकल्प लिया।
यह स्वच्छता जागरूकता रैली नगरवासियों के लिए प्रेरणादायी संदेश बनकर सामने आई और समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।