राष्ट्रीय
Trending
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 क्रिकेट मैच भारत में सोनी लिव पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा।

क्रिकेट प्रेमियों के इंतज़ार की घड़ियाँ अब खत्म होने को हैं। आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला न सिर्फ़ खेल का रोमांच बढ़ाएगा बल्कि करोड़ों प्रशंसकों की धड़कनें भी तेज़ करेगा।
📍 स्टेडियम: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
🕡 दुबई समय: शाम 6:30 बजे से
🇮🇳 भारतीय समय: रात 8:00 बजे से
🎲 टॉस: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
हर बार की तरह इस मैच को लेकर लोगों में असाधारण उत्साह है। चाहे गलियों में छोटे पर्दे हों या घरों में बड़े टीवी स्क्रीन—हर जगह निगाहें सिर्फ़ इस महामुकाबले पर टिकी रहेंगी।
कौन जीतेगा आज का महासंग्राम? 🏆
इसका जवाब कुछ ही घंटों में सबके सामने होगा…