Munger News मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कुमार प्रणय और राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी सम्राट चौधरी ने किया नामांकन,
तारापुर में एनडीए की एकजुटता का प्रदर्शन : जदयू विधायक राजीव सिंह ने दिखाया समर्थन,

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुंगेर जिले से एक बड़ा राजनीतिक संदेश उभरकर सामने आया। भाजपा प्रत्याशी एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह, जिनका इस बार टिकट कट गया था, लेकिन उन्होंने बगावत का रास्ता छोड़कर पार्टी और गठबंधन के प्रति वफादारी का उदाहरण पेश किया। राजीव सिंह सम्राट चौधरी के साथ नामांकन जुलूस में शामिल हुए और खुले मंच से उनके समर्थन का ऐलान किया।
राजीव सिंह ने कहा कि जब मैं चुनाव लड़ रहा था तब सम्राट भाई मेरे लिए लड़े थे, अब मैं उनके लिए पूरी ताकत से मैदान में रहूंगा। मेरा टिकट कटना कोई नाराजगी का कारण नहीं है। पार्टी और गठबंधन के निर्णय का मैं सम्मान करता हूं।
उनके इस बयान ने न केवल बगावत की अटकलों को खत्म किया, बल्कि एनडीए के भीतर एकजुटता का मजबूत संदेश भी दिया।
वहीं, नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भावनात्मक अंदाज में कहा कि पहले मैं राजीव भाई के लिए लड़ा था, अब वो मेरे लिए लड़ रहे हैं। यही है NDA की एकजुटता। तारापुर ने हमेशा विकास को वोट दिया है, इस बार भी जनता विकास की राह चुनेगी।
उन्होंने आगे कहा कि तारापुर क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहा है, एक्सप्रेस हाईवे तैयार हो चुका है, मरीन ड्राइव का काम तेजी से चल रहा है। औद्योगिक क्षेत्र में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है और लक्ष्य इसे बढ़ाकर 1 लाख करोड़ तक पहुंचाने का है। बिहार अब विकास के पथ पर अग्रसर है, और यह यात्रा जारी रहेगी।
नामांकन के अवसर पर तारापुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में भाजपा-जदयू कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। वातावरण “सम्राट चौधरी जिंदाबाद” और “राजीव सिंह अमर रहे” के नारों से गूंज उठा। महिलाओं और युवाओं की उत्साही भागीदारी ने कार्यक्रम को उत्सव का रूप दे दिया।
मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कुमार प्रणय और राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी ने भी नामांकन दाखिल किया है।
तारापुर में सम्राट चौधरी और राजीव सिंह की यह साझा उपस्थिति स्पष्ट संकेत देती है कि एनडीए पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ मैदान में है, और इस बार मुकाबला दिलचस्प होने के साथ-साथ बेहद निर्णायक भी होगा।